सहरसा के बनगांव थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरफ के साथ एक टाटा सफारी गाड़ी को जब्त कर दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से पुलिस ने 2400 पीस प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ बरामद किया है। इसकी अनुमानित कीमत 7 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। मंगलवार को एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।
एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि बनगांव थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि टाटा सफारी गाड़ी से कुछ तस्कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ लेकर बलुआहा महिषी थाना की तरफ से सहरसा जा रहे है। इसके बाद कार्रवाई करते हुए बनगांव चौक के पास गाड़ी को जब्त कर कफ सिरफ को बरामद किया गया।
गिरफ्तार कारोबारी का नाम मनीष कुमार पिता निर्मल पंजियार है। वह सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ का रहने वाला है। वहीं दूसरे कारोबारी का नाम नीरज कुमार पिता अमित राम है। वह सदर थाना क्षेत्र के मछली मार्केट वार्ड नंबर 14 का रहने वाला है।