Saharsa News:- युवक से एक लाख की छिनतई...बाइक से आए थे अपराधी:सहरसा में पुलिस जांच में जुटी, 3 आरोपियों ने घटना को दिया अंजाम - Bihar City News

Breaking News

Tuesday, November 12, 2024

Saharsa News:- युवक से एक लाख की छिनतई...बाइक से आए थे अपराधी:सहरसा में पुलिस जांच में जुटी, 3 आरोपियों ने घटना को दिया अंजाम



 

.   संवाद सूत्र/सनातन कुमार

   सहरसा में सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने 25 साल के युवक से एक लाख रुपया की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। युवक पूरब बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से रुपया निकालकर घर जा रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। घटना सदर थाना क्षेत्र के एमएलटी कॉलेज से पूरब नलकूप कार्यालय रोड की बताई जा रही है।


घटना को लेकर पीड़ित युवक मोहम्मद नसीर ने कहा कि बैंक से रुपए निकालकर जाने के दौरान बाइक से तीन लड़के आए और हथियार से डराकर लूट लिया। वहीं एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि सदर थाना को सूचना मिली थी। थाना की टीम और डीआईयू की टीम लगी हुई है। घटना स्थल पर छानबीन की जा रही है।