पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को उनके एक मित्र ने बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर कार गिफ्ट की है जो सांसद के पूर्णिया आवास पहुंच गई है। सूत्रों के अनुसार जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर उसके गैंग के लोगों ने पप्पू यादव को फोन करके मारने की धमकी दी थी। इसके बाद पप्पू यादव को फोन पर माफी मांगने नहीं तो नतीजे भुगतने की धमकी दी गई थी।
पप्पू यादव ने पूर्णिया में स्थानीय पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रकाश नाम के उनके मित्र ने 15 दिन के अंदर विदेश से यह गाड़ी मंगवाकर दी है ताकि वो सुरक्षित रह सकें। पप्पू यादव ने बताया कि इस गाड़ी को ना ग्रेनेड से उड़ा सकते हैं और ना ही रॉकेट लॉंचर से उड़ा सकते हैं। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि तो अब आप सुरक्षित हैं तो पप्पू यादव ने कहा कि गाड़ी सुरक्षित है, वो सुरक्षित हैं या नहीं वो नहीं कह सकते। जब तक गाड़ी में हैं, तब तक सुरक्षित हैं।बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर सुरक्षा के पैमाने पर सबसे विश्वसनीय माना जाता है। पॉलीकार्बोरेटेड और लीड के मिश्रण से बने बुलेट प्रूफ बैलेस्टिक ग्लास को लगाया जाता है। ये ग्लास आम तौर पर 500 राउंड गोलियां सहने की क्षमता रखती है। बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर के अंदर-बाहर फ्रेम पर बैलिस्टिक लेयर लगाया जाता है जिससे धमाके का असर न हो।