Saharsa:- सहरसा में तीन किशोरियों में से दो की डूबने से मौत, नदी किनारे गईं थी घास काटने - Bihar City News

Breaking News

Sunday, August 18, 2024

Saharsa:- सहरसा में तीन किशोरियों में से दो की डूबने से मौत, नदी किनारे गईं थी घास काटने

   संवाद सूत्र/सनातन कुमार

सहरसा जिले के महिषी थानाक्षेत्र के एना गांव में कोसी नदी किनारे घास काटने गईं तीन सहेलियों में से दो की डूबने से मौत हो गई। तीसरी लड़की के शोर मचाने पर लोग मौके पर पहुंचे। फिर दोनों का शव बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ अनिल कुमार ने मौके पर पहुंच शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों से अपील की। ताकि सरकारी सहायता दी जा सके।




मृतकाओं की पहचान महिषी थानाक्षेत्र के एना वार्ड-11 निवासी जीवछ चौपाल और सुरजी देवी की बेटी करिश्मा कुमारी (13) और वार्ड-10 निवासी संतोष पंडित और ललिता देवी की बेटी आरती कुमारी (15) के रूप में हुई है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।