Saharsa:- बिहार को एक और ट्रेन की सौगात, कल से शुरू हुई आनंद विहार सहरसा एसी स्पेशल ट्रेन - Bihar City News

Breaking News

Sunday, August 18, 2024

Saharsa:- बिहार को एक और ट्रेन की सौगात, कल से शुरू हुई आनंद विहार सहरसा एसी स्पेशल ट्रेन

  संवाद सूत्र/सनातन कुमार

बिहार को एक और एसी आरक्षित स्पेशल ट्रेन की सौगात मिली है. 17 अगस्त कल से ही इस ट्रेन को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलाया गया है. गाड़ी संख्या 04032 आनंद विहार सहरसा एसी स्पेशल ट्रेन पहली बार बिहार के रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, निर्मली, सरायगढ़, सुपौल होकर सहरसा के लिए चली है. आनंद विहार सहरसा एसी स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 04032, आनंद विहार से सुबह 5 बजे खुली और आज  ये बिहार के सहरसा 10 बजकर 30 मिनट में पहुंची. वहीं, गाड़ी संख्या 04031 सहरसा आनंद विहार एसी स्पेशल ट्रेन सहरसा से दोपहर 1 बजे खुली और अगले दिन शाम 4 बजकर 10 मिनट में आनंद विहार पहुंचाएंगी.