युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीरज कुमार निराला के नेतृत्व में बनमा ईटहरी के कई सड़क के निर्माण और जलजमाव से मुक्ति के लिए सांसद एवं सोनबरसा के विधायक सह मंत्री का पुतला दहन किया गया। लोगों ने कहा कि प्रखंड अंतर्गत मुरली से तेलियाहाट बाजार को जोड़ने वाली सड़क जो रसलपुर, फकीराचक, खुरासन व कुसमिहि होते हुए तेलियाहाट बाजार तक जाती है, सड़क कई वर्षों से गड्ढे में बदल गई है, लेकिन कई बार सांसद एवं विधायक के आश्वासन के बावजूद अभी तक निर्माण नहीं हो पाया।
सुगम चौक से बनमा चौक तक दर्जनों गड्ढे होने के कारण लोगों को आवाजही करने में परेशानी होती है। लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि प्रखंड की दर्जनों सड़क जो वर्षों से गड्ढे में तब्दील है। इस पर ना तो सांसद का ध्यान है और ना ही यहां के विधायक का। कई बार क्षेत्र के लोगों के द्वारा सड़क की समस्या को उठाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। लोगों ने स्थानीय सांसद एवं विधायक से मांग करते हुए कहा कि 15 दिनों के अंदर इस सड़क के विषय पर ध्यान नहीं दिया जाएगा तो हम सभी लोग भूख हड़ताल करेंगे।