प्रेसवार्ता करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पर्वेंद्र भारती ने बताया कि जिला में लागातार मद्यनिषेध से संबंधित शराब की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में छापामारी की कार्रवाई की जा रही है.इसी क्रम में मद्यनिषेध विभाग, बिहार, पटना के टीम से गोपनीय सूचना मिली कि एक ट्रक जिसमें गिट्टी लोड है, जिसके नीचे अंग्रेजी शराब की खेप लायी जा रही है.सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह के निर्देशन में उदाकिशुनगंज मधेपुरा सड़क पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें भर्राही थाना के पुलिस एवं कर्मियों को शामिल कर संबंधित ट्रक की बरामदगी हेतु वाहनों का जाँच किया जाने लगा.इसी कम में सूचना मिली कि संदिग्ध चौदह चक्का ट्रक जिसका रजि०नं0-BR-50GA-7707 जिसमें गिट्टी के नीचे छुपाकर शराब रखी हुई है. वह मधुबन ओवर ब्रिज के पास मॉ जगदम्बा धर्मकोटा के पास सड़क के किनारे लगी हुई है. उक्त स्थान पर पहुंचकर उक्त ट्रक में बैठे ड्राईवर से पूछताछ किया गया ट्रक चालक के द्वारा संतोषजनक जबान नहीं दिये जाने पर ट्रक को थाना लाकर विधिवत तलाशी ली गयी तो उपरोक्त ट्रक में कुल 76 कार्टन में रखे 1914 पीस बोतल में कुल 748.5 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया. तदोपरांत ट्रक चालक को विधिवत गिरफ्तार किया गया. उक्त घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. वही मौके पर भराही थानाध्यक्ष मनोज बच्चन, एसआई राजीव कुमार,एवं अन्य मौजूद थे.
संवाद सूत्र/सनातन कुमार