Madhepura:-सोमवार की देर रात कोसी प्रक्षेत्र आयुक्त नीलम चौधरी ने स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने को निर्देश देकर सदर अस्पताल का किया निरीक्षण। - Bihar City News

Breaking News

Tuesday, June 11, 2024

Madhepura:-सोमवार की देर रात कोसी प्रक्षेत्र आयुक्त नीलम चौधरी ने स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने को निर्देश देकर सदर अस्पताल का किया निरीक्षण।

 संवाद सूत्र/सनातन कुमार

कोसी क्षेत्र की कमिश्नर नीलम चौधरी ने सोमवार की देर रात सदर अस्पताल पहुंचकर वहां औचक निरीक्षण की उन्होंने सिविल सर्जन डॉ मिथिलेश ठाकुर को दिशा निर्देश दिया. आयुक्त नीलम चौधरी ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने लेबर वार्ड के बारे में सिविल सर्जन से जानकारी ली वहां चिकित्सकों की रोस्टर की जांच की लगभग 20 मिनट तक उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में सिविल सर्जन से बात की सदर अस्पताल में आवश्यक सुधार लाने को लेकर निर्देश दिया गया. वहीं उन्होंने बताया कि यह रूटीन वर्क है. हेल्थ सेक्टर में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि रात के समय में अस्पताल में इमरजेंसी की सुविधा कैसी है उसकी निरीक्षण करने के लिए वह स्वयं आई है साथ ही चिकित्सकों का रोस्टर सही से बने और लागू हो यही देखने के लिए वह निरीक्षण कर रही है और जहां कमी पाई जा रही है उसे दुरुस्त करने का दिशा निर्देश दिया जा रहा है. वही मौके पर सदर एसडीएम संतोष कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर मिथिलेश ठाकुर एवं अन्य मौजूदथे.