मधेपुरा जिला के आरार थाना क्षेत्र के जयराम पारसी वार्ड संख्या 03 निवासी शिक्षक संतोष विश्वास की इलाज के दौरान बुधवार की शाम मौत हो गई। सोमवार की रात अपराधियों ने घर पर खाना खाने के दौरान शिक्षक संतोष विश्वास को गोली मार दी थी। गोली संतोष के कमर एवं पेट में लगी थी। जिसके बाद उन्हें जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया था।जिसके बाद सहरसा स्थित सूर्या अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में बुधवार की शाम मौत हो गई।
संतोष विश्वास मुरलीगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांध में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।