मधेपुरा के गम्हरिया थाना क्षेत्र के फुलकाहा चौक से पहले धोबिया मोड़ के पास से सोमवार की रात गश्ती के दौरान पुलिस ने एक पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।
थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि धोबिया मोड़ के पास तीन युवक हथियार से लैस बाइक पर सवार होकर किसी बड़े घटना को अंजाम देने वाला है जिसके बाद फुलकाहा चौक से आगे दरोगा कौशलेंद्र कुमार के नेतृत्व में रात्रि गश्ती किया जा रहा था इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक सामने से आ रहा था वहीं पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जहां पुलिस वलों ने खदेर कर पकड़ लिया जिसके बाद तलाशी के क्रम में एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस एक बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।
वहीं गिरफ्तार बदमाशों में सुपौल जिला के लौकहा थाना क्षेत्र के कजाहा निवासी उमेश शर्मा के पुत्र सरवन कुमार, फुलकाहा निवासी मिथिलेश झा के पुत्र सौरव कुमार,और इंद्रदेव यादव के पुत्र विजय कुमार शामिल है