SAHARSA:-सदर एवं सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र से तीन देशी कट्टा व गोली के साथ आठ व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । - Bihar City News

Breaking News

Thursday, April 4, 2024

SAHARSA:-सदर एवं सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र से तीन देशी कट्टा व गोली के साथ आठ व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

संवाद सूत्र/सनातन कुमार

सदर एवं सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र सें तीन देशी कट्टा व गोली के साथ आठ व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

सदर एवं सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र से तीन देशी कट्टा कारतूस एवं 6 मोबाइल के साथ कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में गुरुवार को सदर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने मीडीयाकर्मियो को इसकी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि तीन अप्रैल को सदर थानाध्यक्ष को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी पुअनि बजरंगी कुमार एवं सशस्त्र बल के द्वारा हकपाड़ा वार्ड न0-04, स्थित कारी यादव के आरा मिल के बगल में बने झोपड़ी से भागने के दौरान विधि विवादित किशोर गोलू कुमार पिता नरेश राम को एक देशी कट्टा के साथ निरूद्ध कर थाना पर लाया गया था। वादी बजरंगी कुमार के टंकित आवेदन के आधार पर सदर थाना कांड सं0-342/24 धारा-25 (1-बी) ए.26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।वही दुसरे मामले में दो अप्रैल  को पुअनि पुष्पम भारती, थानाध्यक्ष सोनवर्षा कचहरी थाना को सूचना प्राप्त हुई की कुछ युवक का अवैध हथियार के साथ फोटो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। इस संबंध में सुचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु टीम का गठन किया गया। इस संबंध में सुचना प्राप्त हुआ की 10-12 युवक ग्राम अमरपुर में अवैध हथियार के साथ बैठकर किसी अपराधिक घटना को कारित करने की योजना बना रहे है। सुचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अमरपुर ग्राम पहुंची। तो पुलिस बल को देखकर सभी अपराधकर्मी भागने लगे। जिसमें से 06 युवकों को पुलिस अधिकारी एवं सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति राजा कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ। पुछताछ के क्रम में राजा कुमार के द्वारा बताया गया कि ये क‌ट्टा हमे सुरज कुमार से प्राप्त हुआ है। सुरज कुमार के घर छापामारी के क्रम में उसके घर से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ। पकड़ाये सभी व्यक्ति जिसमें चार विधि विरूद्ध किशोर के श्रेणी में आते है को थाना लाकर निरूद्ध किया गया एवं तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने बताया सोनवर्षा कचहरी थाना के अमरपुर निवासी पंकज राय के पुत्र राजा कुमार, उम्र करीब 17 वर्ष,फूलचंद महतो के पुत्र, सत्यम कुमार, उम्र करीब 14 वर्ष,दिलीप मुखिया के पुत्र सतीश कुमार, उम्र करीब 19 वर्ष,संजय मुखिया के पुत्र करण कुमार, उम्र करीब 15 वर्ष,संजीव मुखिया के पुत्र आशीष कुमार, उम्र करीब 20 वर्ष,रामस्वरूप मुखिया के पुत्र साजन कुमार, उम्र करीब 16 वर्ष,स्व जगदम्बी यादव के पुत्र  सतीश कुमार, उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।वही पकड़े गए अभियुक्त से दो देशी कट्टा, कारतुस एवं 6 मोबाइल बरामद किया गया।वही छापेमारी टीम में पुअनि पुष्पम भारती, थानाध्यक्ष सोनवर्षा कचहरी थाना, पुअनि संदीप कुमार राम, सअनि राहुल कुमार,पीटीसी ऋतु राज,एवं सोनवर्षा कचहरी थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थें।