सहरसा:आपराधिक पृष्ठभूमि वाले कुल 15 असामाजिक तत्वों को जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी ने जिला व थाना बदर का आदेश दिया। - Bihar City News

Breaking News

Tuesday, April 23, 2024

सहरसा:आपराधिक पृष्ठभूमि वाले कुल 15 असामाजिक तत्वों को जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी ने जिला व थाना बदर का आदेश दिया।

संवाद सूत्र/सनातन कुमार

अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत आपराधिक पृष्ठभूमि वाले कुल 15 असामाजिक तत्वों को जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी ने जिला व थाना बदर का आदेश दिया है।जिलाधिकारी ने कहा है कि इनकी सभावित दबंगता एवं आपराधिक गतिविधियों से आगामी लोक सभा चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था की समस्या हो सकती है।पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जिला दंडाधिकारी ने बीसीसीए बाद में अपने न्यायालय में प्रतिवादियों एवं राज्य की ओर से अपर लोक अभियोजक से सुनवाई कर जिला व थाना बदर का आदेश पारित किया है।उन्होंने कहा कि ये अपराधी वर्तमान में न्यायालय से जमानत पर मुक्त हैं।

ये अपराधी काफी मनबडू एवं उपद्रवी किस्म का व्यक्ति हैं।ये संज्ञेय अपराध में संलिप्त रहे हैं। इनकी गतिविधि सक्रिय है। इनके क्षेत्र में रहने से विधि-व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है। प्रशासनिक एवं जनहित में जिला व थाना बदर किये गये संबंधित थाना में सदेह उपस्थित होकर प्रत्येक दिन नौ बजे पूर्वाह्न से 11 बजे पूर्वाह्न तक एवं पांच बजे अपराह्न से आठ बजे अपराह्न तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। संबंधित थाना प्रभारी को आदेश दिया कि उनके थाना में तड़ीपार किये गये असमाजिक तत्व का प्रतिदिन पंजी में उपस्थिति दर्ज कराएंगे। पुलिस अधीक्षक को साप्ताहिक प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे।सौरबाजार थाना क्षेत्र के बरसम वार्ड चार निवासी प्रिंस कुमार उर्फ डब्लू यादव रोहतास सदर थाना, सौरबाजार थाना क्षेत्र के सूहथ निवासी अनिकेत उर्फ विपुल कुमार सुपौल सदर थाना, सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी वार्ड 11 निवासी राजेश चौधरी सीतामढ़ी सदर थाना, सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सैनी टोला निवासी मुकेश यादव पूर्वी चंपारण सदर थाना, महिषी थाना क्षेत्र के ठूठा निवासी साहब पासवान सदर थाना सहरसा, बनगांव थाना क्षेत्र के पडरी निवासी रूपेश खां सुपौल सदर थाना, बलवाहाट थाना क्षेत्र के सकरा पहाड़पुर निवासी पपलेश कुमार यादव सुपौल सदर थाना, सहरसा सदर थाना क्षेत्र के नारियार लतहा निवासी नन्हकू उर्फ करण कुमार मधुबनी सदर थाना, सहरसा सदर थाना क्षेत्र के धमसैनी निवासी अभिमन्यु उर्फ मन्नू शर्मा दरभंगा सदर थाना, महिषी थाना क्षेत्र के झाड़ा निवासी रंजन यादव दरभंगा सदर थाना, सहरसा सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी वार्ड छह निवासी बंका उर्फ अमरजीत यादव रोहतास सदर थाना, सहरसा सदर थाना क्षेत्र के समदा निवासी अमित पासवान को कैमूर सदर थाना बदर किया गया है।