संवाद सूत्र/सनातन कुमार
सहरसा:पतरघट थाना क्षेत्र के पामा पंचायत में विगत 18 मार्च को घर से बाहर पामा सहगौरा खेत मे घास काट रही एक महिला से दुष्कर्म करने की कोशिश की गई महिला द्वारा विरोध करने पर मारपीट किया गया, वही खेत में काम कर रहे अन्य लोगों द्वारा दौड़ कर आया जहाँ महिला बेनंग अवस्था में थी,लोगों को देखते ही आरोपी फरार हो गया । मामले में महिला ने सहरसा सदर थाना SC/ST थाने में 3 लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है। वहाँ सुनवाई नहीं होने के कारण पतरघट थाना में महिला को आवेदन देने का निर्देश दिया गया। जहाँ महिला ने पतरघट थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है, प्राथमिकी दर्ज नही होने के कारण महिला दर दर भटक रही है वही सहरसा एसपी को भी आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक प्राथमिकी दर्ज नही किया गया है। वही आरोपी द्वारा महिला के घर जाके प्रताड़ित किया जा रहा है। महिला ने बताया कि जिसके खिलाफ वह आवेदन दी है। वो सभी घटना में शामिल लोग सहित 10 से 12 आदमी घर पर आकर आवेदन वापस लेने की धमकी देने लगा और महिला के साथ मारपीट किया गया और जान से मारने की धमकी आरोपी द्वारा दिया गया है। जिसको को लेकर
महिला द्वारा अरार ओपी में भी आवेदन दिया गया है। महिला ने आग्रह किया कि
आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है।