SAHARSA:-पतरघट पुलिस ने होली को लेकर शराब कारोबारी और शराबी को विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 5 लोगो को किया गिरफ्तार ।। - Bihar City News

Breaking News

Monday, March 25, 2024

SAHARSA:-पतरघट पुलिस ने होली को लेकर शराब कारोबारी और शराबी को विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 5 लोगो को किया गिरफ्तार ।।

संवाद सूत्र/सनातन कुमार
पतरघट थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि रविवार को विभिन्न जगह शराब कारोबारी के द्वारा अवैध शराब की विक्री करने को लेकर प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए पुलिस अधीक्षक सहरसा के निर्देश पर छापामारी किया गया जिसमें 55.320ली० शराब और कोडीन युक्त कफ सिरफ़ 2.800ली० बरामद किया गया । तथा 4  शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। वही शराब कारोबार में पकड़े गए व्यक्ति में त्रिभुवन सिंह पिता मकसूदन सिंह  साकिन विशनपुर, अभिमन्यु कुमार पिता अनिल साह साकिन पतरघट वार्ड नं 5, वरुण कुमार यादव पिता स्व: शिवनंदन यादव साकिन टेकनमा वार्ड नं 9, संजय कुमार पिता सचितानंद सिंह साकिन जम्हरा वार्ड नं 8 को शराब और अवैध प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही एक व्यक्ति  दिनेश सादा पिता स्व: भूमि सादा साकिन टेमा टोला वार्ड नं 5 शराब के नशे में हंगाम करते गिरफ्तार किया गया है।
बताते चलें कि सभी अभियुक्त पतरघट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। 
कार्यवाही में शामिल पुलिस पदाधिकारी
पुअनि नीरज कुमार, पुअनि वरुण कुमार शर्मा, सिपाही महिला बल 515 गुड़िया कुमारी, थाना रिजर्व गार्ड के बल शामिल थे।