आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सूबे में कई अधिकारियों का तबादले का सिलसिला जारी है ऐसे में सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार सिन्हा को गया स्थानांतरित किया गया। वहीं उन्होंने बताया कि
नौकरी में हर कर्मी का एक दूसरे जगह तबादला, सेवानिर्वित होना निश्चित है उसी दौरान जो व्यक्ति अपना एक अलग छाप छोड़ देते हैं लोग उसे भूल नहीं पाते हैं. उन्होंने कहा कि मधेपुरा के लोगों समित पदाधिकारी एवं पत्रकार ने मुझे भी सहयोग तथा प्यार दिया है मैं उसे कभी नहीं भूल पाऊंगा इस मिट्टी का सुगंध ता उम्र मेरे साथ रहेगी मैं जहां भी रहूं मधेपुरा की यादों को दिलों में सजा कर रखूंगा धीरज कुमार सिंह अपने विचार कार्य शैली से उन्होंने सिर्फ मधेपुरा की उच्च अधिकारियों से लेकर आम लोगों तक का बल्कि अधिनिष्ठ अधिकारियों का भी दिल जीत लिया था।