Madhepura:- 1 लाख 20 हजार नगदी बरामद, आरोपी युवक फरार। - Bihar City News

Breaking News

Wednesday, February 28, 2024

Madhepura:- 1 लाख 20 हजार नगदी बरामद, आरोपी युवक फरार।

संवाद सूत्र:-सनातन कुमार

जिला मुख्यालय के कर्पूरी चौक के समीप पुलिस ने एक घर में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर स्मैक और नगदी बरामद किया है.हालांकि इस दौरान आरोपी युवक भागने में सफल रहा.इसकी जानकारी एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बुधवार को सदर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 27 फरवरी को विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी दाैरान पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई शहर के कर्पूरी चौक वार्ड-21 स्थित ललन झा के मकान में किराए पर रहे रौनक कुमार बाहर से नशीली पदार्थ लाया है. प्राप्त सूचना के आलोक में एसआई इंद्रजीत तांती ने सशस्त्र बल के साथ ललन झा के किराए के मकान पर छापेमारी की पुलिस की भनक लगते ही आरोपी रौनक फरार हो गया. उसके कमरे की तलाशी के क्रम में 198 ग्राम स्मैक तथा उसी बैग से एक लाख 20 हजार 840 रुपए बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि फरार आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के छापेमारी की जा रही है.प्रेस वार्ता के दौरान सदर थाना अध्यक्ष विमलेंदु कुमार समेत अन्य पुलिस के जवान मौजूद थे.