SAHARSA:सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले युवक को 1 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार। - Bihar City News

Breaking News

Saturday, February 24, 2024

SAHARSA:सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले युवक को 1 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार।

बरामदगी-
1. देशी मसकेट 01
2 मोबाइल – 01

सनातन कुमार/सहरसा
दिनांक- 23.22024 को समय करीब 05:55 बजे सूचना प्राप्त हुई की सौरबाजार थाना क्षेत्र के एक युवक का
सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो वाइरल हो रहा है।
उक्त सुचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सशस्त्र बल के साथ थाना
से प्रस्थान किये। स्थानिय लोगों एवं महाल चौकिदार के माध्यम से सत्यापन करने पर उक्त वाइरल फोटो में
दिख रहे युवक की पहचान मो० सलाउद्दीन पिता- मो० इसाद सा०- गौरवगढ़ वार्ड न0-05, थाना- सौरबाजार,
जिला-सहरसा के रूप में हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर जैसे ही गौरवगढ़ वार्ड न0-05, थाना- सौरबाजार,
जिला- सहरसा मो० सलाउद्दीन के घर के पास पहुॅचे तो पुलिस वाहन को देख कर एक युवक भागने लगा
जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम व पता पुछने पर अपना नाम
मो० सलाउद्दीन पिता- मो० इसाद सा०- गौरवगढ़ वार्ड न0-05, थाना- सौरबाजार, जिला- सहरसा बताया तथा
सोशल मीडिया पर प्रशारित देशी मासकेट के साथ वाइरल फोटो के बारे में पुछताछ करने पर उसके बताये
अनुसार उसके घर के कमरे के छज्जा में खोसा हुआ एक देशी मसकेट बरामद हुआ। उक्त पकड़ाये व्यक्ति
को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाये एवं सौरबाजार थाना कांड स०-161/24

धारा 188 / 290 भा०दि0वि0 एवं 25 ( 1 - बी ए / 26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर विविसम्मत कार्रवाई की जा रही हैं...
गिरफतार अपराधकर्मी का नाम व पता :-
1. मो० सलाउद्दीन पिता - मो0 इसाद सा०- गौरवगढ़ वार्ड न0-05, थाना- सौरबाजार, जिला सहरसा
: टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-
1. पु०अ०नि० अविनाश कुमार थानाध्यक्ष, सौरबाजार ।
2 पु०अ०नि० राघवेन्द्र कुमार, सौरबाजार थाना ।
3. सशस्त्र बल सौरबाजार थाना ।