नायडू मेडिकेयर एण्ड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन डॉक्टर अरुण मंडल वरिष्ठ डॉक्टर के द्वारा संपन्न हुआ जबकि ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह नोकिया इमरजेंसी वार्ड ओरिजिनल वार्ड का उद्घाटन डॉक्टर मिथिलेश कुमार और डॉक्टर एस एन यादव ने किया.जबकि रिसर्च सेंटर का उद्घाटन आइ एम ए के चैतरपरसन डॉक्टर धीरेंद्र कुमार और डॉक्टर भूपेंद्र नारायण मधेपुरा ने किया प्रसव कक्ष का उद्घाटन लायंस क्लब फेमिना के अध्यक्ष अग्रणी घोष और सचिव अनीता सिंह ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम की उद्घोषणा पृथ्वीराज यदुवंशी ने किया . वही जनरल निर्देशक चंद्रशेखर ने बताया की नायडू मेडिकेयर एण्ड रिसर्च सेंटर में आईसीयू, ईसीयू, पिआईसीयू वेंटीलेटर,एवम अन्य सुविधा उपलब्ध है.प्रसव महिला की नॉर्मल डिलीवरी करवाई जाती है.रिसर्च सेंटर की माध्यम से बहुत सारी चिकत्सीय सुविधा प्रदान की जाएगी.इस अवसर पर शहर के भिन्न-भिन्न विधाओं में अग्रणी बुद्धिजीवियों ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज की.
संवाद सूत्र:-सनातन कुमार