सहरसा/सनातन कुमार
शराब कारोबारी गिरफ्तार
बताते चलें कि पस्तपार पुलिस शिविर क्षेत्र अन्तर्गत जीरबा गांव से संध्या गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के अधार पर पु०अ०नि दिनेश कुमार शर्मा ने वार्ड संख्या 16 से 5 लीटर चुलाई शराब के साथ डोमी सादा पिता तारनी सादा को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम 741 दर्ज कर जेल भेज दिया गया।