KHAGARIA:इस्कॉन के दीपदान महोत्सव में भगवान कृष्ण, बलभद्र और सुभद्रा की तस्वीर पर की गई पुष्पांजलि - Bihar City News

Breaking News

Thursday, November 16, 2023

KHAGARIA:इस्कॉन के दीपदान महोत्सव में भगवान कृष्ण, बलभद्र और सुभद्रा की तस्वीर पर की गई पुष्पांजलि

इस्कॉन के दीपदान महोत्सव में भगवान कृष्ण, बलभद्र और सुभद्रा की तस्वीर पर की गई पुष्पांजलि 

ANA/Prabha 

खगड़िया(बिहार)। ज़िला मुख्यालय के बबुआगंज स्थित श्री बड़ी दुर्गा स्थान परिसर में इस्कॉन नामहट्ट द्वारा श्री श्री राधा दामोदर भगवान का दीपदान महा महोत्सव मनाया गया। वरिष्ठ पत्रकार डॉ अरविन्द वर्मा, सुशांत कुमार, जाय श्री माता जी, मधु, कविता, मिठू सहित सैंकड़ों पुतुल नामहट्ट भक्तवृंद ने दीपदान किया। हरे रामा, हरे कृष्णा से सम्बंधित प्रार्थना और भजन पर लोग झूम उठे। कुछ भक्त नृत्य भी करते नजर आए। भगवान कृष्ण, भगवान बलभद्र और उनकी बहन सुभद्रा की तस्वीरों पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गई। समपके उपरांत महाप्रसाद का भी वितरण किया गया।