सुने घरों की रक्षा करेगी पुलिस, सिर्फ़ थाना को लिखित सूचना दें - स्वर्ण प्रभात, एसपी
एसपी की इस पहल पर नागरिकों में खुशी की लहर, एसपी के दीर्घायु होने तक की कामना कर दी आम नागरिक
ANA/S.K.Verma
गोपालगंज (बिहार)। छठ महापर्व के अवसर पर अक्सर सुने घरों में चोरी और डकैती जैसे वारदातें बढ़ जाती है। अपराधी सुने घरों को निशाना बनाने में कामयाब भी हो जाते हैं। मगर, इस बार ज़िला पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात की अनोखी पहल अपराधियों के मंसूबे को घ्वस्त करने का प्लान बनाया। एसपी ने आम नागरिकों से अपील किया है कि छठ पर्व को लेकर सुने घर रहने पर लोकल थाना को सूचित करें। इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए आपके सुने घरों की रक्षा के लिए पुलिस तैनात कर दी जायेगी ताकि आप बेफिक्र हो कर छठ जैसे महापर्व को मनाएं। एसपी की इस पहल पर आम नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। यहां तक कि लोगों ने एसपी के दीर्घायु होने की कामना तक कर दी।