सनातन यादव/सहरसा:
पतरघट प्रखंड क्षेत्र वासियों के लिए खुशखबरी किसी भी तरह के बीमारी का अब मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाने का जरूरत नहीं । अब राधाबल्लभ मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पीटल गोलमा को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की बीरा राधावल्लभ मेडिकल फाउंडेशन ट्रस्ट यूनिट ऑफ आई.आई.एमटी.मेडिटेक प्रा.लि.ने उठाया है। जिसकी शुभारंभ रविवार को नवरात्र प्रारंभ होते ही पूजा अर्चना के साथ की गई।आई.आई.एमटी.मेडिटेक के अध्यक्ष एवं प्रबंधक मनीष कुमार खरगा ने कहा गोलमा स्थित इस मेडिकल कॉलेज को आधुनिक टेक्नोलॉजी से युक्त कर बिहार का पहला स्वास्थ्य संस्थान बनाया जाएगा। उन्होंने कहा पद्मश्री डा.आर.एन.सिंह के द्वारा विगत 14 वर्षो से गोलमा गांव को स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में पहचान दिलाने का अथक प्रयास कामयाबी की ओर है। यह मेडिकल कॉलेज कोशी का पहला स्वास्थ्य संस्थान होगा जहां किडनी प्रत्यारोपण की व्यवस्था रहेगी। मरीजों का इलाज के लिए सरकारी, अर्द्ध सरकारी एवं प्राइवेट स्तर पर इलाज की सुविधा रहेगी। संस्थान के उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र कुमार पांडेय ने कहा हर वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए प्रसिद्ध विशेषज्ञ डाक्टरों ने समय देने की अपनी सहमति दिया है। मुख्य वित्तीय प्रबन्धक मुन्ना जी ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए कामयाबी हासिल करने में जितनी निवेश की जरूरत होगी वे अपने स्तर से उपलब्ध करायेंगे। वहीं हर तबके के लोगों को किसी भी तरह के बीमारी का मरीजों को इलाज के लिए उस विभाग के सुप्रसिद्ध डाक्टरों द्वारा इलाज किया जाएगा। खासकर ग्रामीण इलाके के गरीब मरीजों को पटना व दिल्ली का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इस शुरूआत से लोगों में खुशी है। लोगों ने पद्मश्री डा.आर.एन.सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।