MADHEPURA:दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। - Bihar City News

Breaking News

Sunday, October 15, 2023

MADHEPURA:दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।


दुर्गा पूजा को ले शांति समिति की बैठक आयोजित
सनातन यादव/मधेपुरा। सदर थाना मधेपुरा में रविवार को सदर एसडीओ धीरज कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. वहीं बैठक का संचालन सदर एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती एवं सदर थाना प्रभारी राजकिशोर मंडल ने किया वही बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मो गुरफार अंचलाधिकारी योगेंद्र दास,कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री तान्या कुमारी उपस्थित थे बैठक में प्रशासन ने पूजा को शांति व भाईचारे की के साथ मनाने की अपील की . पर्व सद्भाव की पर्व है इसमें आपसी सद्भाव बनाए रखें .वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि आज सामाजिक तत्वों पर पुलिस की पहली नजर रहेगी. वही मौके पर मौजूद निसार आलम ,मोहम्मद शौकत अली ,समाजसेवी ध्यानी यादव, अशोक यादव ,अशोक गुप्ता, बबलू कुमार एवं अन्य मौजूद थे.