SAHARSA/जन संवाद कार्यक्रम में लोक कल्याणकारी योजनाओं को लेकर की गई बैठक - Bihar City News

Breaking News

Wednesday, October 11, 2023

SAHARSA/जन संवाद कार्यक्रम में लोक कल्याणकारी योजनाओं को लेकर की गई बैठक


जन संवाद कार्यक्रम में लोक कल्याणकारी योजनाओं को लेकर बैठक की गई।


सनातन यादव/ संवाददाता सहरसा

सहरसा जिला के पतरघट
प्रखंड क्षेत्र के धबौली दक्षणी पंचायत के टेकनमा टोला मध्य विद्यालय टेकनमा के प्रांगण में और बिहार सरकार पंचायत भवन किशनपुर के प्रांगण में जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया जहां जिला प्राधिकारी वैभव चौधरी के नेतृत्व में लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वन समस्या का समाधान और सुझाव के लिए जन संवाद कार्यक्रम किया। वही स्कूली बच्चों ने पदाधिकारियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया बताते चलें कि जनसंवाद के माध्यम से पदाधीकारियो ने विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम जनों को जानकारी दी । लोगों से सुझाव और प्रतिक्रियाएं भी ली गई।
मौके पर बीडीओ रचना भर्ती ने बताया कि संवाद कार्यक्रम में लोगों के शिकायत और सुझाव सामने आए हैं। दोनों ही स्थिति में लोगों को व्यवस्था समझाते हुए पूरा करने का आश्वासन दिया गया। लोगों के द्वारा लगभग आवेदन भी मिले।
जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीएम आवास योजना, जल नल योजना, मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, राशन कार्ड, , संखिकी, श्रम प्रवर्तन, छात्रवृति, आंगनबाड़ी,किसान, राजस्व विभाग व अन्य विभाग के पदाधिकारी अपने-अपने विभाग द्वारा पंचायतों में चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने मुख्य रूप से राशन कार्ड नहीं बनने और जल नल योजना के बदहाली की शिकायत लेकर पहुंचे थे
जिला से जो पदाधिकारी महोदय गन आए हुए थे उन्हो ने बताया सभी बिंदुओं पर निर्देश दिए गए है
इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता और पदाधिकारी सीधे एक-दूसरे से रुबरू हुए
ग्रामीणों को कई अन्य महत्वपूर्ण योजना की जानकारी दिए। साथ ही पदाधिकारी भी ग्रामीण की समस्या से ऑन द स्पॉट अवगत हुए। ताकि समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे पूर्व मुखिया मनोज पासवान,
मौके पर एसडीएम, एसडीओ, डीपीआरओ योगेंद्र लाल ,जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रचना भारतीय,अंचल अधिकारी सुक्रांत राहुल, राजस्व पदाधिकारी कुमारी कुनिका,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सीडीपीओ पीएचसी प्रभारी बबिता कुमारी,जीविका के बीपीएम सूरज कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरविंद कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मुकेश कुमार,
राजस्व कर्मचारी अनिल मिश्र,राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार,राजस्व कर्मचारी करुण कुमार,आवास पर्यवेक्षक रमन भारती,प्रमुख उषा देवी,
मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रमेश चंद्र राणा ,पूर्व मुखिया मनोज पासवान,
मुखिया किसनपुर जीवन लता देवी, जीप सदस्य मिथलेश कुमार राणा उर्फ मुन्ना यादव,जीप सदस्य संतोष कुमार,सरपंच रामनाथ मंडल, सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम कुमार,धीरेंद्र महतो मुखिया जम्हरा पंचायत,
राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण यादव,
स्वच्छता पर्यवेक्षक जय कृष्ण यादव,डीआरपी लक्ष्मी कुमारी,स्वच्छता कर्मी विमल कुमार बिट्टू,
सभी विभाग के कर्मचारी एवं पदाधिकारी , स्वच्छता कर्मी और समिति प्रतिनिधि गण मौजूद रहे।