सहरसा/पस्तपार: सनातन यादव की रिपोर्ट
30 लीटर चुलाई शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पस्तपार पुलिस शिविर क्षेत्र के अंतर्गत सखुआ बजरंग बली मंदिर के पास मुन्ना ट्रेवल्स से एन एच 106 पर 30 लीटर चुलाई शराब के साथ शराब तस्कर अनमोल कुमार पिता नीरो राम जो सहायक थाना भर्राही क्षेत्र के मानिकपुर वार्ड नं 2 का निवासी है। उसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।