घैलाढ़ में दलहन एबं तेलहन बीज का वितरण शुरू
मधेपुरा/ घैलाढ़ से पप्पू मेहता की रिपोर्ट
प्रखंड मुख्यालय के ई किसान भवन परिसर में सोमवार को दलहन एबं तेलहन का बीज का वितरण शुरू कर दिया गया है।बीएओ बिनोद कुमार ने बताया कि इस बार समय से दलहन व तेलहन का बीज आ गया है जिसे सभी पंचायतों के किसानों के बीच बीज वितरण शुरू कर दिया है।उन्होंने कहा कि सभी पंचायत में बीज का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है।बीज ग्राम योजना के तहद श्रीनगर पंचयात को मसूर बीज तथा चित्ती पंचयात को गेहूं बीज के लिए चयनित किया गया है। किसानों के बीच बीज वितरण करते हुए किसान सलाहकार राजेश कुमार ने बताया कि किसानों के बीच दलहन मसूर बीज का वितरण शुरू किया गया है।
श्रीनगर पंचायत को मसूर बीज के लिए चयन किया है
जहाँ 7 किवंतल 25 kg 45 किसानों को 16 kg प्रति किसान 1368 रुपये में बीज दिया जा रहा है।अगर किसान खेत मे बीज लगा ते ह तो जांचों प्रान्त 100% राशि वापस किया जाएगा।वही कृषि समन्वयक आशीष कुमार एटीएम अजय कुमार ने बताया कि क्षेत्र के किसान जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ आवेदन किया है उनका ओटीपी मिलते ही दलहन व तेलहन बीज उपलब्ध कराया जा रहा है