MADHEPURA:संजीवनी हॉस्पिटल एंड मल्टीस्पेशलिटी के तत्वावधान में निःशुल्क लगातार चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। - Bihar City News

Breaking News

Thursday, October 19, 2023

MADHEPURA:संजीवनी हॉस्पिटल एंड मल्टीस्पेशलिटी के तत्वावधान में निःशुल्क लगातार चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है।

संजीवनी हॉस्पिटल एंड मल्टीस्पेशलिटी के तत्वावधान में निःशुल्क लगातार चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है* 

 _ग्रामीणों की मुफ्त में हुई जांच बांटी गई दवाइयां_

* रिपोर्ट/रामानंद कुमार मधेपुरा*

मधेपुर/आज पुनः हम आपके द्वार के तहद इस्लामपुर मजरहट वार्ड नं 15 में संजीवनी हॉस्पिटल के द्वारा मुक्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। संजीवनी हॉस्पिटल के प्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे उचित परामर्श व मुफ्त दवाएं प्रदान की गई । आयोजक सह डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि मानव कल्याण हर व्यक्ति के जीवन का परम उद्देश्य होना चाहिए। खासतौर पर चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह अति आवश्यक है । शिविर के आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद रोगी बेहतर इलाज से वंचित न रहें उनको समय पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो व गांव के लोग गंभीर बीमारियों से बचाव व अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें । मेरा प्रयास है कि कोई भी गरीब आदमी ईलाज से वंजित ना रहे, हम आपके द्वार के तहद भरपुर प्रयास करता हूं गरीबों की सेवा में हाजिर रहता हूं फिर भी अगर किसी को ईलाज संबंधित जरूरत पड़े तो बेहिचक हमारा निज हॉस्पिटल जपाल पट्टी चौक स्थित है, आप वहां भी किसी भी समय आकर सलाह ले सकते हैं। शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी प्रिया के द्वारा ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, थायराइड गंठिया रोग स्त्री रोग और नेत्र जांच निशुल्क की गई इस चिकित्सा शिविर में सैकड़ों की तादाद में लोगों ने शामिल होकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई । और लोगो ने चिकित्सा शिविर सुबह 6 बजे से दिन के 12 बजे तक चला।जिसमें लगभग 98 रोगी को देखा गया। शिविर में फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।