MADHEPURA:वाहन चेकिंग के दौरान अबैध हथियार के साथ युवक और महिला तस्कर हुई गिरफ्तार - Bihar City News

Breaking News

Wednesday, October 18, 2023

MADHEPURA:वाहन चेकिंग के दौरान अबैध हथियार के साथ युवक और महिला तस्कर हुई गिरफ्तार


सनातन कुमार/मधेपुरा:
पुलिस अधीक्षक महोदय मधेपुरा के निर्देशानुसार आगामी दुर्गा पूजा त्यौहार के
अवसर पर मधेपुरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध विधि-व्यवस्था संधारण एवं सघन वाहन चेकिंग

हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मधेपुरा के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा साहुगढ़ दिवानी टोला स्थित मुख्य सड़क पर वाहन चेंगिक किया जा रहा था इसी दौरान एक मोटर साईकिल पर सवार एक व्यक्ति एवं एक महिला भान टेकठी गाँव के
ओर से आ रहा था। जो पुलिस बल को देखकर अपना मोटर साईकिल पीछे की ओर घुमाकर भागने लगा
जिसकी स्थिति संदिग्ध होने पर उक्त टीम द्वारा महिला बल के सहयोग से मोटर साईकिल सवार
व्यक्ति एवं महिला को पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का तालसी लेने पर उसके कमर से 01

पिस्टल तथा महिला का तलासी लेने पर उनके हाथ में पकड़े हुआ झोला से 03 पिस्टल तथा 06 खाली मैग्जीन एवं
01 छोटा मोबाईल बरामद हुआ। इस संदर्भ में मधेपुरा थाना कांड सं0-1071/ 23 दिनांक- 17.10.2023

धारा-25 (1ए)/25 (1एए) / 26 ( 2 ) / 25 ( 1-बी) ए / 26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर। दोनों अभियुक्त को
न्यायिक हिरासत भेजदिया गया