*मारवाड़ी कॉलेज छात्रावास चालू करवाने के मामले में 15 दिनों के अंदर आवश्यक कार्रवाई करने को लेकर राज्यपाल सचिवालय से निर्देश*
मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर के महिला छात्रावास बीते कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। जिसको लेकर जन अधिकार छात्र परिषद के नेताओं ने पिछले कई माह से छात्रावास चालू करने की मांग कई तरह के कार्यक्रम, समाचार पत्र व प्रदर्शन के माध्यम से कर रहें।
वहीं जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव बजरंग कुमार भगत ने काॅलेज प्राचार्य, कुलपति महोदय व महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय को लिखित रूप में आवेदन देकर छात्रावास चालू कराने की मांग किया। इसके बाद कॉलेज प्राचार्य व विश्वविद्यालय पदाधिकारियों ने छात्रावास का रिनोवेशन तो करवा दिया लेकिन वहां छात्राओं के लिए कई मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं होने की बातें कह कर अभी तक छात्रावास चालू नहीं किया गया है।
अब इस मामले में काफी जोर पकड़ लिया है राज्यपाल सचिवालय से विशेष कार्य पदाधिकारी (विश्व विद्यालय) महावीर प्रसाद शर्मा ने पत्र कुलपति व कुलसचिव को भेज 15 दिनों के अंदर छात्रावास चालू करने के मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
अब देखने की बात है कि विश्वविद्यालय प्रशासन मारवाड़ी कॉलेज के सैकड़ों छात्राओं के हित में कब तक छात्रावास चालू करवाते हैं।