रिपोर्ट: सनातन यादव
सहरसा जिला एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा की बड़ी कार्यबाई
पतरघट ओo पी o प्रभारी ज्ञानंद अमरेंद्र को तत्काल किया गया लाइन हाजिर
मालूम हो कि बीते दिन दिनांक 11/09/2023 को एल एन टी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से नकाबपोश बदमाशो ने हथियार का भय दिखाते 27 लाख रूपए कैस लूट लिया गया था इसी मामले में सहरसा जिला एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने ओपी अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से डीआईजी ऑफिस स्थान तिरित कर दिया है