BIRAR NEWS: CO से लेकर DM तक देना होता है पैसा…, किशनगंज में गिरफ्तारी के बाद घूसखोर राजस्व कर्मी ने बताई कहानी - Bihar City News

Breaking News

Tuesday, December 2, 2025

BIRAR NEWS: CO से लेकर DM तक देना होता है पैसा…, किशनगंज में गिरफ्तारी के बाद घूसखोर राजस्व कर्मी ने बताई कहानी

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

अब नई सरकार के गठन के बाद सरकार फिर एक बार जीरो टॉलरेंस नीति प र कार्य करने लगी है. बिहार के किशनगंज जिले में एक राजस्व कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं इस घूसखोरी का दाग अब ऊपर तक के अधिकारियों पर लग रहा है.
घटना के संबंध में शिकायतकर्ता खगड़ा निवासी ओवेस अंसारी ने बताया कि खगड़ा नगर पंचायत वार्ड-22 में उसके माता-पिता के नाम पर जमीन है. इसी जमीन के परिमार्जन के लिए अंचल अधिकारी को आवेदन दिया था, जिसके बाद उन्होंने आवेदन को राजस्व कर्मचारी के पास भेज दिया था. राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान ने ओवेस अंसारी से 2 लाख 70 हजार रुपए की मांग की. ओवेस अंसाली ने इसका विरोध किया और कहा कि सिर्फ चार डिसमिल बसोबास की जमीन के लिए इतना पैसा लेना उचित नहीं है.
5
2.50 लाख रुपए की डिमांड की थी
ओवेस अंसारी ने बताया कि राजस्व कर्मचारी द्वारा यह बताया गया कि परिमार्जन में इतना पैसा लगता है. ऊपर सीओ साहब से लेकर डीएम साहब तक पैसा देना पड़ता है. उन्होंने बताया कि जब तक राजस्व कर्मचारी को पैसे नहीं दिए, तब तक उसने फोन नहीं उठाया. जब वह अपने भाई को लेकर राजस्व कर्मचारी के पास गया तो 2.50 लाख में काम कर देने की बात फिक्स हुई.

अभिषेक होटल में घूस लेते राजस्व कर्मी गिरफ्तार
वहीं ओवेस अंसारी ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की. निगरानी विभाग में शिकायत संख्या 103/25 दर्ज कर जांच की गई तो मामला सही पाया गया, जिसके बाद प्रखंड कार्यालय के पास अभिषेक होटल में पैसे देने का समय तय हुआ. मंगलवार को यहीं घूस लेते निगरानी विभाग ने राजस्व कर्मी राजदीप पासवान को धर दबोचा. इस बीच राजदीप निगरानी पैसे फेंक कर टीम से अपने आप को छुड़ाते हुए भाग निकला, लेकिन निगरानी टीम ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया. राजदीप का जब हाथ धुलवाया गया तो निगरानी द्वारा दिए गए पैसे का केमिकल उसके हाथ में लग गया और हाथ से रंग निकलने लगा.

DSP विनोद कुमार ने दी जानकारी
DSP विनोद कुमार पांडे ने बताया कि ओवेस अंसारी ने परिमार्जन के लिए अंचल अधिकारी को आवेदन दिया था, जिसके बाद उन्हें राजस्व कर्मचारी के पास भेजा गया, जहां राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान ने लाखों रुपए घूस की मांग की. 2 लाख 50 हजार रुपए में मामला तय हुआ. आज सात सदस्यीय टीम के द्वारा कारवाई करते हुए रंगे हाथों राजस्व कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया. अभी इस मामलें में पूछताछ के बाद अन्य लोगों पर भी FIR दर्ज की जाएगी.