SAHARSA: गश्ती के दौरान देशी पिस्टल के साथ नाबालिग गिरफ्तार। - Bihar City News

Breaking News

Wednesday, November 19, 2025

SAHARSA: गश्ती के दौरान देशी पिस्टल के साथ नाबालिग गिरफ्तार।

    ब्यूरो रिपोर्ट/भरत कुमार सिंह 

  सहरसा। जिलाभर में अवैध हथियार और अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सिमरी बख्तियारपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गश्ती के दौरान पुलिस ने एक देशी पिस्टल बरामद किया है तथा एक विधि विरुद्ध बालक को पकड़ कर निरुद्ध किया है।

मिली जानकारी के अनुसार 18 नवंबर 2025 को शाम के समय थाना क्षेत्र की गश्ती टीम हुसैनचक वार्ड नंबर-03 स्थित शिव मंदिर के पास पहुंची। इस दौरान एक युवक पुलिस वाहन को देखकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया।

तलाशी के दौरान उसके पहने हुए जैकेट की जेब से एक देशी पिस्टल बरामद हुई। बरामद हथियार को पुलिस ने विधिवत जब्त कर लिया है और नाबालिग को आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद निरुद्ध कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस मामले में सिमरी बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 346/2025, दिनांक 18.11.2025 दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी पर धारा 25(1-बी)(ए) एवं 26 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस टीम में शामिल

पु.नि. अमरनाथ कुमार, थानाध्यक्ष
पु.अनि. अमित कुमार, अपर थानाध्यक्ष
सशस्त्र बल, सिमरी बख्तियारपुर थाना
पुलिस ने बताया कि अपराधियों, अवैध हथियारों और शराब कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।