SAHARSA: पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर हाइवा ट्रक ने बाइक को रौंदा, मौके पर मां-बेटे की मौत। - Bihar City News

Breaking News

Saturday, November 29, 2025

SAHARSA: पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर हाइवा ट्रक ने बाइक को रौंदा, मौके पर मां-बेटे की मौत।


    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

 सहरसा जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई।
 जिले के चिड़ैया थाना क्षेत्र के रैठी-वैलाही मार्ग पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने बाइक सवार दम्पति और उनके दो बच्चों को रौंद दिया। यह दुखद घटना सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के चिड़ैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर रैठी-वैलाही मार्ग पर शनिवार दोपहर बाद हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मानसी थाना क्षेत्र के बलहा बाजार निवासी अमित सादा अपनी पत्नी काजल देवी (25) और दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर रैठी लौट रहे थे। इसी दौरान, रैठी आरा मील के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक मेटल अनलोड करके वापस खगड़िया की ओर जा रहा था।

घटनास्थल पर ही मां की मौत, बेटे ने इलाज के दौरान दम तोड़ा...

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि काजल देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। उनके दो वर्षीय बेटे वीर कुमार को गंभीर रूप से घायल अवस्था में स्थानीय स्तर पर चिकित्सक के पास ले जाया गया, लेकिन कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई। हादसे में अमित कुमार सादा (पति) और उनके एक अन्य बच्चे को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने शुरू की अग्रतर कार्रवाई...

घटना की सूचना मिलते ही चिड़ैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। चिड़ैया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रेमचन्द चौधरी ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अनियंत्रित ट्रक के चालक और वाहन की पहचान कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।