SAHARSA:दर्दनाक घटना: राजद नेता सुरेंद्र यादव के पुत्र का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप - Bihar City News

Breaking News

Sunday, November 9, 2025

SAHARSA:दर्दनाक घटना: राजद नेता सुरेंद्र यादव के पुत्र का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

सहरसा में दर्दनाक घटना: राजद नेता सुरेंद्र यादव के पुत्र का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप

सहरसा ज़िले के सिमरी बख्तियारपुर से बड़ी खबर सामने आई है। राजद के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र यादव के पुत्र का शव शनिवार को संदिग्ध अवस्था में उनके आवास के पीछे मिला। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।

घटना की जानकारी मिलने पर कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी सदर अस्पताल पहुँचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली। वहीं, जिला प्रशासन को निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक देर रात से ही लापता था, सुबह घर के पीछे उसका शव मिलने से परिजन और समर्थक स्तब्ध रह गए। पुलिस फिलहाल मृत्यु के कारणों की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

इस दर्दनाक घटना पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। लोग राजद नेता सुरेंद्र यादव और उनके परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें।