SAHARSA: सहरसा में बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए लुट लिए करीब 10 लाख रुपये । - Bihar City News

Breaking News

Tuesday, November 25, 2025

SAHARSA: सहरसा में बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए लुट लिए करीब 10 लाख रुपये ।



             सोनवर्षा थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम बेखौफ़ अपराधियों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। चार अज्ञात बदमाशों ने आलू-प्याज के व्यवसायी गौतम साह की दुकान पर धावा बोला, मिर्ची पाउडर फेंककर उन्हें असहाय किया और अंधाधुंध फायरिंग करते हुए लगभग 10 लाख रुपये लूट लिए। इस दौरान सीने में गोली लगने से व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात चले सफल ऑपरेशन के बाद उनकी जान बच गई है। इस वारदात ने सहरसा पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।

सोनवर्षा नगर पंचायत के वार्ड 10 निवासी व्यवसायी गौतम साह रविवार की शाम अपनी दुकान में दिनभर के कलेक्शन का हिसाब कर रहे थे। उनके साथ उनके कर्मी अखिलेश ठाकुर, संजू कुमार, मिथिलेश कुमार और चीकू कुमार किसन सम्राट भी मौजूद थे। परिजनों के अनुसार, हर रविवार को खुदरा दुकानदारों से कलेक्शन किया जाता है, जिसके तहत उस दिन लगभग 9 लाख 75 हजार रुपये जमा हुए थे। शाम करीब 8 बजे अचानक चार अज्ञात अपराधी उनकी दुकान पर पहुंचे। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, बदमाशों ने फिल्मी अंदाज़ में सभी की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक दिया। मिर्ची पाउडर के हमले से सभी कर्मी क्षणभर के लिए असहाय हो गए।
व्यवसायी और उनके कर्मियों को असहाय करने के बाद बदमाशों ने कलेक्शन से भरा बैग उठाया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान चली कई राउंड गोलियों में से एक गोली सीधे 40 वर्षीय गौतम साह के सीने (छाती) में जा लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी मौके से फरार हो गए। घायल गौतम साह को तत्काल सोनवर्षा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में शहर के निजी सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया। रात लगभग 11 बजे डॉक्टरों की टीम ने एक घंटे से अधिक समय तक जटिल ऑपरेशन किया और छाती में फंसी गोली को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। फिलहाल, व्यवसायी की हालत खतरे से बाहर और स्थिर बताई जा रही है।
व्यवसायी के भाई चीकू कुमार उर्फ़ किशन सम्राट ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हर रविवार को कलेक्शन होता है। रविवार का कुल कलेक्शन 9 लाख 75 हजार रुपये था, जबकि दुकान के कैश काउंटर में रखे अन्य रुपये मिलाकर कुल राशि लगभग 10 लाख रुपये थी, जिसे बदमाश लूट ले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल व्यवसायी के परिजनों से मुलाकात कर घटना की प्रारंभिक जांच की। 

एसडीपीओ मुकेश ठाकुर ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और अपराधियों की पहचान कर जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सोनवर्षा शहर के मुख्य बाजार में हुई इस बड़ी वारदात ने स्थानीय लोगों में डर और सनसनी का माहौल पैदा कर दिया है। यह घटना सहरसा पुलिस के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के मामले में एक बड़ी चुनौती साबित हुई है।