PATNA: पटना मध निषेध ने 25 कार्टून अंग्रेजी शराब, लगभग 1200 टेट्रा पेक पकड़ाया। - Bihar City News

Breaking News

Thursday, November 27, 2025

PATNA: पटना मध निषेध ने 25 कार्टून अंग्रेजी शराब, लगभग 1200 टेट्रा पेक पकड़ाया।

     
पटना मध निषेध की बड़ी करवाई आपको बता दे कि आज नशा मुक्ति दिवस है,उसके बाद भी शराब माफिया शराब चोरी छिपे का रहे हैं, हालांकि बिहार गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने सीधे कहा शराब माफिया को या तो जेल जाएंगे नहीं तो गयाजी में पिण्ड दान होगा। आज पटना मध निषेध सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश को गुप्त सूचना मिली कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड के आगे एक मारुति है, जिसमें बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब है,जैसे ही सूचना बताए जगह पर इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार,ASI शैलेश कुमार,ASI साधना कुमारी, सिपाही अमरेश कुमार, विवेक कुमार, निशांत कुमार टीम के साथ पहुंचा तो एक लावारिस मारुति गाड़ी है, जब खोला गया तो पूरा गाड़ी शराब से भरा था, वहां पर काफी देर तक रुके पर कोई व्यक्ति नहीं पहुंचा,फिर पटना मध निषेध ऑफिस पर लाकर चेक किया गया गाड़ी तो 25 कार्टून अंग्रेजी शराब लगभग 1200 सौ टेट्रा पेक है। वही इस पूरे मामले को लेकर सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने कहा कि गुप्त सूचना पर ये करवाई की गई है,ये सब्जी 25 कार्टून अंग्रेजी शराब UP के , शायद वही से लेकर आए हैं, कही इस शराब को पहुंचाना था,जैसे मध निषेध विभाग को पता चला, तुरंत करवाई की गई।।