Madhepura: एसएच-58 पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, पांच घायल — दो की मौत; परिवारों में कोहराम - Bihar City News

Breaking News

Tuesday, November 18, 2025

Madhepura: एसएच-58 पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, पांच घायल — दो की मौत; परिवारों में कोहराम

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

मधेपुरा। चौसा–उदाकिशुनगंज स्टेट हाईवे-58 पर सोमवार रात घोषई गोठ बस्ती के पास दो बाइक की जोरदार आमने-सामने टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गईं और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत सड़क से हटाकर पुलिस और परिजनों को सूचना दी।
मृतकों की पहचान

सोनेलाल कुमार (20), निवासी — सोनेलाल, रघुवंश नगर थाना क्षेत्र, पूर्णिया
मो. जोहर (30), पुत्र मो. यूसुफ, निवासी — डमरू टोला, चौसा पूर्वी
भागलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाते समय/वहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवारजनों में चीख-पुकार मच गई।

गंभीर रूप से घायल

बसंती देवी (30) — बथनाहा, रघुवंश नगर, पूर्णिया
देवन शर्मा (35) — बथनाहा, रघुवंश नगर, पूर्णिया
रौनक खातून (20) — डमरू टोला, चौसा पूर्वी
तीनों का इलाज भागलपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताया है।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
सूचना पर पहुँची चौसा पुलिस ने घायलों को चौसा सीएचसी पहुंचाया, जहाँ से गंभीर हालत में उन्हें रेफर कर दिया गया। चौसा थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना गया है। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।