बक्सर: बिहार में शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार चुनाव के बाद एकबार फिर इसमें तेजी देखने को मिली है. नए साल के जश्न के लिए काफी मात्रा में शराब लायी जा रही है. इसी कड़ी में बक्सर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 1.50 करोड़ रुपये की शराब जब्त की है. यह कार्रवाई अलग-अलग की गयी है. इसमें तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
1 करोड़ 50 लाख की शराब जब्त: जिले में 27 और 28 नवंबर को पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की. 27 नवंबर को डुमरांव अनुमंडल के नावानगर थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि एक बड़े ट्रक के जरिए शराब की भारी खेप बिहार के बक्सर में प्रवेश कर रही है.
18 चक्का ट्रक से शराब बरामद: पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 चक्का ट्रक को रोककर तलाशी ली. ट्रक से 964 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई. इसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. शराब हरियाणा से भागलपुर भेजी जा रही थी. मौके से पुलिस ने ट्रक चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.