Saharsa: छठ की खुशियां मातम में बदलीं, घर लौटे BSF जवान की करंट लगने से मौत, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ अंतिम संस्कार - Bihar City News

Breaking News

Sunday, October 26, 2025

Saharsa: छठ की खुशियां मातम में बदलीं, घर लौटे BSF जवान की करंट लगने से मौत, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ अंतिम संस्कार

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

लोक आस्था के पर्व छठ की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब छुट्टी पर घर आए बीएसएफ जवान जवाहर झा की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शनिवार शाम सहरसा शहर के नया बाजार मोहल्ला स्थित उनके घर पर हुआ।

जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय जवाहर झा, मूल रूप से बनमा ईटहरी प्रखंड के सुगमा गांव के निवासी थे और फिलहाल झारखंड के हजारीबाग में बीएसएफ में तैनात थे। वे छठ पर्व मनाने के लिए छुट्टी पर घर आए थे। शनिवार शाम वे अपने घर में पानी की मोटर का तार ठीक कर रहे थे, तभी अचानक करंट लगने से झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।
रविवार सुबह जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव सुगमा लाया गया, जहां बीएसएफ अधिकारियों और साथियों की मौजूदगी में उन्हें राजकीय सम्मान और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई।

परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि जवाहर झा अनुशासनप्रिय, मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे। उनकी अचानक हुई मौत से पूरा गांव शोकाकुल है। छठ की तैयारियों में जुटे परिवार के लिए यह त्योहार अब गहरे दुख में बदल गया।