अरार: थाना क्षेत्र के झिटकिया गांव में शनिवार की सुबह छठ घाट बनाने के दौरान 14 वर्षीय गौरव कुमार की पैर फिसलने से पानी में डूबकर मौत हो गई। बताया गया कि झिटकिया निवासी सुबोध यादव का बेटा गौरव अपने साथियों के साथ गांव के धार किनारे छठ पूजा के लिए घाट की सफाई कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया।
साथी बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने पर अरार थाना पुलिस और सीओ देवकृष्ण कामत मौके पर पहुंचे। पानी अधिक होने के कारण शव नहीं मिल सका, जिसके बाद सीओ ने एनडीआरएफ टीम को बुलाया। टीम सुबह से शव की खोज में जुटी है।
घटना के बाद मृतक की मां अमेरिका देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ देवकृष्ण कामत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव की तलाश जारी है।