बिहार के सीवान जिले से बड़ी वारदात सामने आई है।  दरौंदा थाने में तैनात एएसआई अनिरुद्ध कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। उनका शव दरौंदा-महाराजगंज मुख्य मार्ग पर सिरसाव गांव के पास झाड़ियों में बरामद हुआ।
शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने उन्हें बुलाकर हत्या की है।
पुलिस के अनुसार, एएसआई अपनी बाइक से सिरसाव गांव पहुंचे थे। उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी मिली, जबकि शव करीब 200 मीटर अंदर झाड़ियों में पड़ा था। गले को चाकू से बुरी तरह काटा गया था। स्थानीय लोगों ने सुबह खेतों में जाते समय शव देखा और थाने को सूचना दी। सूचना पर सीवान एसपी मनोज कुमार तिवारी, एसडीपीओ अमन कुमार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, अनिरुद्ध कुमार का गांव की एक ऑर्केस्ट्रा डांसर से संबंध था, जिसे लेकर हाल में विवाद हुआ था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि एएसआई अनिरुद्ध कुमार डेढ़ साल से दरौंदा थाने में पोस्टेड थे। उनका शव थाने से लगभग 2 किलोमीटर दूर और महाराजगंज थाने से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर मिला है।
उधर, गोपालगंज में दो दिन पहले एक और पुलिसकर्मी पर हमला हुआ था। एएसआई श्रीकांत कुमार सिंह सोमवार रात चेकिंग के दौरान घायल हो गए, जब एक युवक ने कार से उन्हें टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक, एएसआई श्रीकांत ने एक बाइक सवार को रोकने की कोशिश की थी। बाइक सवार गुस्से में चला गया और करीब 30 मिनट बाद कार लेकर लौटा। पुलिस टीम को 'रोको-रोको' कहने का मौका भी नहीं मिला और उसने कार की रफ्तार बढ़ाकर सीधे अधिकारी को टक्कर मार दी। एएसआई श्रीकांत गंभीर रूप से घायल हैं और इलाज जारी है।
