Bihar Election:तेजस्वी यादव की मधेपुरा में दो जनसभाएं रद्द, खराब मौसम बना वजह - Bihar City News

Breaking News

Thursday, October 30, 2025

Bihar Election:तेजस्वी यादव की मधेपुरा में दो जनसभाएं रद्द, खराब मौसम बना वजह


महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में ग्वालपाड़ा और आलमनगर में करने वाले थे प्रचार

मधेपुरा | राजद नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की गुरुवार को मधेपुरा जिले में प्रस्तावित दो जनसभाएं खराब मौसम और लगातार बारिश के कारण रद्द कर दी गईं। वे महागठबंधन समर्थित प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने वाले थे।

पहली जनसभा ग्वालपाड़ा प्रखंड के मधुराम उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित होनी थी, जिसमें तेजस्वी यादव के साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और आईपी गुप्ता की भी मौजूदगी तय थी। इस सभा में राजद प्रत्याशी रेणु कुमारी कुशवाहा के समर्थन में वोट मांगने का कार्यक्रम था।

दूसरी जनसभा आलमनगर प्रखंड के पानी टंकी मैदान में निर्धारित थी। यहां तेजस्वी यादव को विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रत्याशी इंजीनियर नवीन कुमार निषाद के समर्थन में सभा को संबोधित करना था। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना थी।

सुबह से ही आसमान में घने बादल और हल्की बारिश के कारण कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया गया। इसके बावजूद कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग सभा स्थल पर पहुंच चुके थे, जिससे उनके उत्साह का अंदाजा लगाया जा सकता है।

बता दें कि बुधवार की शाम को तेजस्वी यादव ने मधेपुरा में दो जनसभाओं को संबोधित किया था, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी देखी गई थी।