खगड़िया-सहरसा सीमा क्षेत्र में मामूली बात को लेकर एक किशोर की हत्या कर दी गई है।मोबाइल चार्ज करने के विवाद में लात घूंसों से पीटकर गला दाबा गया।जिससे15साल के नीतीश कुमार की मौके पर मौत हो गई।
घटना चिरैया सहायक थाना इलाके के बेलाही गांव की है।हालांकि चिरैया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है,और मामले की जांच कर रही है।
चिरैया ओपी के दारोगा सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि जनरेटर की लाइन पर मोबाइल चार्ज करने को लेकर को पहले कहा सुनी हुई। जिसके बाद कई लड़कों ने मिलकर नीतीश कुमार की हत्या कर दी।पुलिस संलिप्त बदमाशी के तलाश में जुट गई है। वहीं मृतक के परिजन ने बताया नीतीश अपने ननिहाल बेलाही रहता था,जो सहरसा जिले में है।ननिहाल के कुछ लड़कों से विवाद हुआ।उसी विवाद में गला दबाकर और लात घुसे से पीटकर उसकी हत्या कर दी गई।