बिहार के पूर्णिया से एक दिल दहलाने वाली खबर निकल कर सामने आ रहा है। जहां भाई द्वारा बहन की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद आरोपी भाई मौके से फरार बताया जा रहा है।
इसके बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में लग गई है।
जानकारी के अनुसार,पूर्णिया में कलयुगी भाई ने अपनी ही बहन की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना में मृतका को 2 गोली लगी हैं। जिसमें पहली गोली सीने में तो दूसरी गोली पैर में लगी है। यह पूरा मामला मधुबनी बाजार इलाके की बताई जा रही है। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया है।
बताया जा रहा है कि मृतका का अपने भाई के दोस्त के साथ प्रेम-प्रंसग था। जिससे दोस्त मृतका के भाई को ताना देते थे। इसके बाद उसने बहन को समझाने का प्रयास किया,लेकिन बहन अपने प्रेमी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी। जिससे उसने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं घटना के युवक फरार हो गया।
वहीँ, घटना के समय मां रसोई में खाना बना रही थी, तभी मृतका के चीखने की आवाज सुनाई दी। जिससे वो दौड़कर कमरे में गई, तो देखा कि बेटी खून से लथपथ थी और बेटे के हाथ में पिस्टल थी. बेटा मां को देखते ही घर से भाग निकला। ''बेटी ग्रेजुएशन की छात्रा थी। कॉलेज की पढ़ाई के दौरान बेटी एक लड़के के अफेयर में पड़ गई। पिछले ढाई साल से बेटी का अफेयर चल रहा था। भाई इसी से नाराज था। बेटी को भाई और उसकी मां ने समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वो कुछ भी मानने को तैयार नहीं थी।
