Madhepura: मधेपुरा में करंट लगने से छात्र की मौत:परिजन बोले-खेत देखने के लिए निकला था, 1.5KM दूर मिली लाश। - Bihar City News

Breaking News

Saturday, September 6, 2025

Madhepura: मधेपुरा में करंट लगने से छात्र की मौत:परिजन बोले-खेत देखने के लिए निकला था, 1.5KM दूर मिली लाश।

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

मधेपुरा के घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के कमलपुर गांव में करंट लगने से 13 साल के एक बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कमलपुर निवासी बहादुर साह के बेटे बाबू साहेब के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार वह शुक्रवार की सुबह में अपने घर से खेत देखने के लिए बहियार गया था। घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर कमलपुर नहर किनारे बिजली का पोल लगा हुआ है।

परिजनों का आरोप है कि अचानक पोल में करंट प्रवाहित हो गया। इसी दौरान पास से गुजरते हुए बाबू साहेब पोल के संपर्क में आ गया। करंट लगते ही वह गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही गिर पड़ा। घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने आनन-फानन में उसे घैलाढ़ पीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाबू साहेब दो भाइयों में सबसे छोटा था।स्थानीय लोगों ने बताया कि उसका स्वभाव से शांत और मिलनसार होने के साथ-साथ वह पढ़ाई-लिखाई में भी काफी तेज था। उसकी अचानक मौत से मां-पिता, भाई-बहन और परिजन गहरे सदमे में हैं। लोगों ने प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की है कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए।