पतरघट थाना क्षेत्र में रविवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे अपराधियों ने पिकअप गाड़ी चालक को गोली मारकर 9.10 लाख रुपये लूट लिए। घायल चालक को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने...पस्तपार कहरा मुख्य मार्ग स्थित पतरघट थाना क्षेत्र के धबौली खेल मैदान के समीप रविवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे अपराधियों ने पिकअप गाड़ी चालक को गोली मार कर नौ लाख से अधिक रूपया लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। बांह में गोली लगने से जख्मी गाड़ी चालक को इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जख्मी गाड़ी चालक प्रदीप कुमार उर्फ दीपक मेहता एक मजदूर साथ व्यापारी का करीब 9.10 लाख रुपये लेकर सहरसा खरीदारी करने के लिए आ रहा था। रूपया को चालक की सीट के नीचे छिपा था।मामले की जानकारी मिलने पर एसपी हिमांशु ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मामले की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार सहित जिला आसूचना इकाई की टीम, पस्तपार थानाध्यक्ष अरमोद कुमार, पतरघट थानाध्यक्ष रौशन कुमार, डीआईयू के जयशंकर कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर छानबीन किया ।पुलिस सीसीटीवी फूटेज सहित अन्य मानवीय व तकनीकी अनुसंधान कर जल्द मामले का उद्भेदन कर सकती है। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि व्यापारी द्वारा 9.10 लाख रुपये लूट की बात कही जा रही है। पुलिस की कार्रवाई जारी है। मधेपुरा जिले का है किराना व्यापारी: जख्मी पिकअप गाड़ी चालक मधेपुरा जिला के बिहारीगंज निवासी व्यापारी विशाल भगत उर्फ कैमी पिता रामगोपाल भगत का किराना सामान बीआर-11 जीडी 1982 से एक मजदूर मिथिलेश यादव साथ सहरसा जा रहा था। धबौली गांव से कहरा की तरफ बढते हीं धबौली खेल मैदान से पहले बगीचा समीप पहले से पीछा कर रहे बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर गाड़ी रोका। चालक को बांह में गोली मारकर उसके सीट के पीछे से रूपया निकाल लिया और मजदूर मिथिलेश का मोबाइल लूट भाग निकला। चालक का मोबाइल गिर जाने से बच गया। आल्टो कार की चर्चा :घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पिकअप गाड़ी का पहले से हीं एक आल्टो कार व बाइक सवार द्वारा पीछा किया जा रहा था। बीच रास्ते में मौका मिलते हीं गोली मारकर रूपया लूट की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले में विभिन्न पहलुओं पर छानबीन कर रही है। चालक की सीट से रूपया निकालने, लाइनर सहित सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस विभिन्न पहलुओं पर छानबीन कर रही है। घटना के बाद करीब साढ़े छह बजे टहलने के लिए निकले लोगों ने पतरघट पुलिस को जानकारी दिया। चालक ने घटना की सूचना व्यापारी को दिया। लूट की जानकारी मिलने पर बिहारीगंज से पहुंचे व्यापारी विशाल भगत से भी पुलिस ने लूटी राशि का जानकारी लिया।कहरा एवं धबौली के बीच सुनसान जगह बदमाशों के लिए सेफ जोन बना हुआ है।
ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार