MADHEPURA/बस की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत - Bihar City News

Breaking News

Monday, August 11, 2025

MADHEPURA/बस की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत

     ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

     पुरैनी,थाना क्षेत्र के एसएच 58 पर बघरा मोड़ के पास सोमवार को बस की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएच 58 को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. लोगों ने बताया कि मकदमपुर पंचायत के फुलपुर वार्ड सात निवासी सियाराम यादव के 23 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार बाइक से बीए की परीक्षा देने जा रहा था. इसी दौरान बघरा मोड़ के पास बस ने बाइक में धक्का मार दिया, जिससे सुमित जख्मी हो गया. घटना के बाद बस चालक बस को लेकर फरार हो गया.
हालांकि पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने सुमित को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. हायर सेंटर ले जाने के दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी.

इससे आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने बघरा मोड़ के पास एसएच 58 को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष राघव शरण, बीडीओ अमरेंद्र कुमार, एसआइ कुंदन पासवान, जवाहर प्रसाद सिंह, श्रवण कुमार आदि ने लोगों को समझाया, लेकिन नहीं माने. अनुमंडल पदाधिकारी पंकज घोष व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. दोषियों की गिरफ्तारी और जांच उपरांत मुआवजा देने की बात पर आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम हटवाया.