बाइक सवार दो झपटमार ने घटना को दिया अंजाम सौरबाजार. अपने पति के साथ बाइक से सहरसा जा रही महिला से पल्सर बाइक सवार दो झपटमार ने महिला के दोनों कान की बाली खींचकर फरार हो गया. घटना बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में सहरसा से सौरबाजार जाने वाली बाइपास सड़क पर मनोहर उच्च विद्यालय के पास बुधवार दोपहर की है. मिली जानकारी के अनुसार, काशनगर थाना क्षेत्र के कोपा गांव निवासी शिवशंकर कुमार अपनी पत्नी सोनी कुमारी और बच्चों के साथ बाइक से अपने गांव से सहरसा जा रहे थे. बैजनाथपुर में बसंती कन्या मध्य विद्यालय और मनोहर उच्च विद्यालय के बीच बाइपास रोड पर पीछे से बाइक सवार दो उचक्के पीछे बैठी महिला से ओवरटेक करते हुए दोनों कान की बाली खींचकर आगे भागता रहा. छिनतई की यह घटना आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. पीड़ित द्वारा घटना की सूचना बैजनाथपुर थाना को दिए जाने के बाद पुलिस तहकीकात में जुट गयी है. पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला द्वारा मौखिक रूप से शिकायत की गयी है, लेकिन कोई आवेदन नहीं दिया गया है
ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार