सहरसा के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के लगमा गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। जिसमें एक कार्बाइन, चार देसी कट्टा और 34 जिंदा कारतूस शामिल हैं। इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी हिमांशु ने बताया कि पुलिस को इन हथियारों की खरीद बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी।
जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त घर पर छापेमारी की। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। बताया गया कि इस मामले में हथियार कारोबारी गौरव झा का नाम सामने आया है। जिसने अपने पड़ोसी दया झा के घर में छिपाकर रखे थे। जो गांव से बाहर रहते हैं।
जिसकी जानकारी मिलने पर दया के भाई ललन झा ने हथियारों को अपने घर में रख लिया। वहीं जब गौरव झा हथियार लेने आया, तो उसकी ललन झा से कहासुनी हो गई। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद सोनबरसा राज थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने घर को किया सील
पुलिस को देखते ही चार-पांच लोग मौके से फरार हो गए। भागने वालों में ललन झा, गौरव झा और उसके दो सहयोगी शामिल थे। वहीं दया झा का घर बंद होने के कारण स्थानीय बीडीओ को दंडाधिकारी के रूप में बुलाया गया। घर की तलाशी में किचन से एक लाल बैग मिला। इसमें कार्बाइन, चार देसी कट्टा और 29 कारतूस थे। ललन झा के निर्माणाधीन घर से कुछ नहीं मिला।बरामद सामान में कार्बाइन की दो खाली मैगजीन, चार लोहे के देसी कट्टे (एक बिना बैरल का), एक अलग बैरल, पिस्टल की सात मैगजीन भी शामिल हैं। इसके अलावा एक हरे रंग के नारियल के डिब्बे में 29 और एक पीले प्लास्टिक पैकेट में 5 जिंदा कारतूस मिले।
पुलिस ने ललन झा और गौरव झा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने जब्ती सूची घर पर चिपकाकर मकान को सील कर दिया है। सहरसा एसपी ने कहा की इस मामले को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है। जो इस गिरोह के सरगना को पकड़ने मे जुटी है।