सिंहेश्वर. सिंहेश्वर दुर्गा चौक पर रविवार रात दो युवक घटना को अंजाम देने के फिराक में था. इसी दौरान डायल 112 नंबर की पुलिस पहुंची. पुलिस को देखते ही एक युवक भाग गया. दूसरा युवक बाइक के साथ पकड़ा गया. बाइक के नंबर प्लेट पर स्टीकर भी लगा था. पूछताछ के क्रम में पकड़े गए युवक का नाम रिशु कुमार बताया. वह गम्हरिया थाना क्षेत्र स्थित जोगबनी के आसपास का रहने वाला है. दुर्गा चौक पर भागते समय उसके साथ ही लोडेड पिस्टल फेंक दिया. पुलिस ने पिस्टल बरामद कर लिया. पुलिस फरार युवक की तलाश कर रही है. थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि पूछताछ जारी है. वहीं पुलिस को शक है कि दोनों युवक सात दिन पहले हुई लूटपाट की घटना में भी शामिल था.
ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार